बिहार मे पर रही कराके की ठंड। ठंड से कराह रहे गरीब लोग
जैसा की हम सब जानते है की अभी ठंड का मौसम है और ठंड जो है वह बहुत जोरों की पर रही जो की न्यूनतम तापमान 4° तक रह रही जिससे लोग बहुत परेशान है
चाहे वो Upper Class Family हो या Middle Class Family हो या Lower Class Family हो।
लेकिन फिर भी Upper Class Family जो है वो तो अपने आप को Safty मे रखता है जैसे Room मे Heater ETC जिससे की उसको ठंड ना लगे या ठंड से तबियत खराब ना हो ।
लेकिन वही गरीब लोग ठंड से कराह रहे है जिसको को कोई पूछने वाला नही।
यहाँ तक की कई लोग के पास ना कंबल है ना रजाई है और कितने लोग तो बिना कंबल और रजाई के सो रहे जो Road पे सोते जिनका को ठिकाना नही होता एक Time खाते तो दूसरे Time का सोचना परता की कहा से लाये तो खाये क्योकि उनके पास ठंड से बचने के लिये कुछ भी नही है जो वो Use करके वो अपने आप को ठंड से बचा सके।
तो हमारी लोगो से यही गुजारिश है जिससे जितना हो सके वो अपने आस पास जिसके पास कुछ भी ना हो ठंड से बचने के लिए तो उसकी Help करे।