Bijli Bill मुक्त बिहार।
जैसा की हम सब जानते की हमारे हमारे देश मे Bijli जलाने के पैसा लगता है लेकिन हमारे ही देश मे ऐसै बहुत सारे राज्य है जहा पैसा नही लगता जैसे Delhi, Punjab और भी कुछ राज्य है जहा बिजली use करने का पैसा नही लगता, तो किया हमारे बिहार की जनता इस का लाभ नही उठायगी?
हमारे बिहार मे बिजली जलाने के लिए पैसा लगता है यहाँ तक की हमारे बिहार मे अब तो Pre Made मीटर भी आ गया है की अब बिजली जलाने के लिए पैसा को रिचार्ज कराना पड़ेगा तो गरीब लोग कया अंधेरे मे रहेंगे। इसे तो बहुत सारे गरीब लोग की तो उजाला ही छिन जायेगा उनके घरों मे से।
अब तो ऐसा लग रहा है की अगर कही Parliament के अंदर काम हो रहा है जैसे की Typing, AC चल रही हो और भी बहुत कुछ जिसमे की Bijli की जरूरत हो और मीटर का रिचार्ज खतम हो गया वो तो फिर उसको भी रिचार्ज करना पडे तो इससे तो Bihar सरकार को भी दिक्कत होगी तो इसलिए फिर Bihar सरकार को इस पर धयान दे| Bijli को बिहार मे मुफ्त किया जाए या कुछ Unit माफ किया जाए।